Friday , 21 March 2025
Breaking News

जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

सवाई माधोपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई कर उनके त्वरित समाधान व निराकरण के उद्देश्य से पंचायत समिति सवाई माधोपुर की ग्राम पंचायत श्यामपुरा के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता की उपस्थिति रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ। जिला कलक्टर शुभम चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने रात्रि चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर परिवादों के निस्तारण के निर्देश प्रदान किए।

 

 

Sawai Madhopur Collector listened to the problems of the villagers

 

 

 

रात्रि चौपाल में परिवादी मुकेश शर्मा ने कोली मोहल्ले में पानी की पाइपलाइन नहीं होने की शिकायत की। इस पर कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग भगवान सहाय मीणा को प्रकरण की जांच कर कोली मोहल्ले में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए। कलक्टर ने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर घर नल से जल पहुंचाना है, जिन घरों में अभी तक नल कनेक्शन नहीं हुए है उन्हें जल जीवन मिशन से जोड़ने हेतु प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए। वहीं परिवादी बाबूलाल मीणा द्वारा पशु चिकित्सालय भवन श्यामपुरा में पशु चिकित्सक लगाने की गुहार लगाई।

 

 

 

 

इस पर संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. राजीव गर्ग ने कलक्टर को अवगत कराया कि सप्ताह में 3 दिन कुण्डेरा पशु चिकित्सक की ड्यूटी लगा दी गई है। पशु चिकित्सक द्वारा पशुओं का टीकाकरण का कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जाएगा। इसी प्रकार परिवादी रूपचंद मीणा द्वारा श्यामपुरा गांव में टाइगर हमले में लोडया मीणा की मृ*त्यु होने पर उसके आश्रित को मुआवजा राशि दिलाने के लिए नियमानुसार प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए।

 

 

 

 

मौके पर ही हुआ समाधान:

रात्रि चौपाल में परिवादी हीरा मीणा एवं कंचन देवी ने जिला कलक्टर को सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं मिलने के बारे में अवगत कराया, जिस पर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा ने तुरंत आवेदन तैयार करते हुए सत्यापन उपरांत मौके पर ही पेंशन स्वीकृतियां जारी कर पेंशन पीपीओ वितरित करवाया।

 

 

 

फार्मर रजिस्ट्री शिविर में पंजीकरण करवाने की अपील:

इस दौरान जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का निरंतर लाभ प्राप्त करने के लिए किसान रजिस्ट्री शिविरों में सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर जाने व शत-प्रतिशत पंजीकरण करवाने की अपील की।

 

 

 

जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने ग्रामीणो से ईद, रामनवमी, नवरात्रा स्थापना आदि त्यौहार भाई-चारे के साथ मनाकर सामाजिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि अनुमति लेकर पूर्व में निर्धारित मार्गो से ही शोभायात्रा-जुलूस निकाले। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को सायबर अप*राध के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि बच्चों को सायबर अप*राध से दूर रखकर शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाये व सायबर अप*राध के प्रति सतर्क रहे और किसी भी प्रकार के लालच में न आये।

 

 

रात्रि चौपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुडानिया, उपखंड अधिकारी अनुप सिंह, विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा, सीएमएचओ डॉ. अनिल जैमिनी, तहसीलदार सवाई माधोपुर नीरू सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग बी.एल. मीणा, अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग भगवान सहाय मीणा सहित जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण रहे उपस्थित।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Khandar Police Sawai Madhopur News 21 March 25

तलवा*र लेकर घूमते एक आरोपी को किया गिर*फ्तार

तलवा*र लेकर घूमते एक आरोपी को किया गिर*फ्तार     सवाई माधोपुर: खंडार थाना पुलिस …

Mining Department big action on mining in jaipur rajasthan

अ*वैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 64 वाहन जब्त, 39 एफआईआर दर्ज

जयपुर: अ*वैध खनन गतिविधियों के खिलाफ प्रदेश में खान विभाग की कार्रवाई जारी है। गुरूवार …

Panther young man ranthambore sawai madhopur news 21 march 25

पैंथर ने किया युवक पर ह*मला

पैंथर ने किया युवक पर ह*मला       सवाई माधोपुर: पैंथर ने किया युवक …

Girl Students taking coaching will get free accommodation and food facilities in jaipur

कोचिंग करने वाली छात्राओं को मिलेगी निःशुल्क आवास एवं भोजन की सुविधा

सवाई माधोपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार जनजातीय कल्याण की …

Gangapur CIty Police sawai madhopur news 20 march 25

बहुचर्चित राधे गुर्जर ह*त्याकां*ड के इनामी आरोपी को दबोचा

बहुचर्चित राधे गुर्जर ह*त्याकां*ड के इनामी आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: गंगापुर …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !