दीपोत्सव पर मिट्टी के दीपक खरीदने एवं ग्रीन पटाखों का उपयोग करने की अपील
सवाई माधोपुर: जिले में 31 अक्टूबर को दीपावली, 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा एवं 3 नवंबर को भैया दूज का त्यौहार मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने समस्त जिलेवासियों को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की है। दीपावली का पावन पर्व सभी जीवन में सुख , शांति और समृद्धि लेकर आए। रोशनी का यह पर्व सभी के जीवन को ज्ञान, ऊर्जा और आरोग्य से आलोकित करे। यह उत्सव सभी घर-परिवारों को खुशियों से रोशन करे और सभी के कार्य सफल हों।
जिला कलक्टर ने इस दीपावली पर त्रिनेत्र गणेश जी एवं चौथ माता की धरा पर सभी जिलेवासियों से मिट्टी के दीपकों का उपयोग करने और ध्वनि-वायु प्रदूषण से बचने के लिए परंपरागत, कम धुए वाले ग्रीन पटाखों का उपयोग कर एक सुरक्षित और पर्यावरण-अनुकूल दीपावली मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय कुम्हारों को भी आर्थिक संबंल मिलेगा और प्रदूषण भी कम होगा। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर इस पर्व को हर्षाेल्लास के साथ मनाएँ और जिले में स्वच्छता, शांति, और भाईचारे का संकल्प लें। सभी जिलेवासियों के लिए दीपावली का यह पर्व मंगलमय हो।
न्यू हरीश टेलीकॉम (चिंकी मोबाइल वाले)
संपर्क: 8432200200, 8432420420
पता: गौतम आश्रम के पास बजरिया, सवाई माधोपुर