खिरनी की फराना ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, 94.60% अंक प्राप्त कर मारी बाजी
सवाई माधोपुर: पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खिरनी की छात्रा फराना बानो ने क्षेत्र का बढ़ाया मान, 12th परिणाम में छात्रा फराना बानो ने आर्ट्स संकाय में 94.60% अंक प्राप्त कर मारी बाजी, छात्रा और परिवारजनों को शुभचिंतको से मिल रही लगातार शुभकामनाएं, फराना ने उपलब्धि का श्रेय दिया माता-पिता, गुरु एवं परिजनों को, सवाई माधोपुर जिले के बौंली के खिरनी गाँव की निवासी है फराना बानो।