यशस्वी ने महिला कंपाउंड स्पर्धा में जीता रजत पदक
सवाई माधोपुर की बेटी यशस्वी ने एक बार फिर किया जिले का नाम रोशन, नाथावत ने राज्य स्तरीय व सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में जीता रजत पदक, हाल ही में हनुमानगढ़ के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में आयोजित हुई थी तीरंदाजी प्रतियोगिता, इससे पहले भी यशस्वी का राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में हो चुका है चयन, सीएसटी तीरंदाजी एकेडमी के कोच दिनेश ने बताया कि यशस्वी ने महिला कंपाउंड स्पर्धा में जीता रजत पदक, पदक मिलते ही यशस्वी के परिवार में छाई खुशी लहर, यशस्वी को बधाई देने वालों का लगा तांता।