सवाई माधोपुर के छोटे से गांव रावल की बेटी एरंता मीना और ज्योति मीना का भारतीय हैंडबॉल टीम में चयन हुआ है। जानकारी के अनुसार विद्यालय स्तर से ही एरंता की खेल के प्रति रुचि रही हैं। इससे पहले एरंता जिला स्तरीय, स्टेट लेवल व नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिताओं में अपना परचम फहरा चुकी हैं। उनके पिता कजोड़ एक किसान है, गांव में ही खेती करके परिवार का पालन पोषण करते है। पिता और भाई पहलवान मीना ने ब्याज पर लोन लेकर अपनी लाडली बेटी को खेल में कमजोर नहीं होने दिया और ना ही अपनी बेटी के सपने को चकनाचूर होने दिए।
जिसका ही परिणाम हैं की आज गांव देहात की बेटी कजाकिस्तान में इंडियन हैंडबॉल टीम के रूप में गांव की माटी की सुगंध को फैला रही हैं। एरंता मीना और ज्योति मीना दोनों बालिकाओं ने अपने सपने साकार करने हेतु एक मिसाल पेश की है। जो ये मानते है की छोरी है क्या कर लेगी, लेकिन आज भी छोरियां छोरों से कम नहीं हैं ये कर दिखाया रावल की बेटी ज्योति और एरंता ने।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उ.मा. विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक
मो. 9461462222, 9887641704