जिले को पांच एंबुलेस की सौगात मिली है। मरीजों की सुविधा के लिए नई 5 एंबुलेंस दी गई है। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया गया था। यह एंबुलेंस पहले जिला मुख्यालय पहुंची इसके बाद इन्हें यहां से जिले के विभिन्न स्थानों पर भेजा जाएगा। इनके माध्यम से मरीजों को पहले से ज्यादा राहत मिल सकेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. धर्मसिंह मीना ने बताया कि 25 दिसम्बर को पूरे राजस्थान के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 167 नई एंबुलेंस की सौगात दी गई थी।
इसके तहत जिले को 5 नई एंबुलेंस मिली हैं जो कि यहां पहुंच चुकी हैं। इन एंबुलेंस में बेसिक लाइफ सपोर्ट की सुविधा है। चिकित्सा संस्थानों के क्षेत्र के हजारों लोगों को इनका लाभ मिलेगा। खंडार सीएचसी को मिली एंबुलेस को विधायक खंडार अशोक बैरवा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. धर्मसिंह मीना मौजूद रहे। जिले में पूर्व में एंबुलेंस 20 संचालित हो रही हैं। इनमें से 17 बेसिक लाइफ सिस्टम की एंबुलेंस हैं, वहीं 3 एंबुलेंस एंडवांस सिस्टम से लैस है।