शिक्षाविद, समाज सेवी, पर्यावरणविद, राजनीतिज्ञ तथा साहित्यकार डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी को “मां शारदे सेवा सम्मान” से सम्मानित किया गया है। बसंत पंचमी के अवसर पर ऋषि वैदिक साहित्य पुस्तकालय, उत्तर प्रदेश द्वारा फतेहाबाद में आयोजित कार्यक्रम में पुस्तकालय के संचालक डॉ. मुकेश कुमार ऋषि वर्मा ने डॉ. चतुर्वेदी को ‘मां शारदे सेवा सम्मान’ प्रदान कर सम्मानित किया है। डॉ. चतुर्वेदी की अब तक पंद्रह पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।
उनके निर्देशन में अब तक सत्रह शोधार्थी शोध कर चुके हैं। अनेक साहित्यिक पत्रिकाओं का उन्होंने संपादन किया है। उनके अब तक पांच दर्जन से अधिक आलेख एवं कहानियां प्रकाशित हो चुकी हैं। आकाशवाणी एवं दूरदर्शन से उनकी अनेक वार्ताएं एवं साक्षात्कार प्रसारित हो चुके हैं तथा देश की विभिन्न संस्थाओं एवं विभिन्न राज्यों द्वारा उन्हें अब तक 71 सम्मान दिए जा चुके हैं।