शुक्रवार को जिले के जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी और यूपीएचसी पर टीके लगाए जाएगें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि जिले को आज गुरूवार को 16000 डोज मिली है। सभी लोग जिन्हे प्रथम डोज लग चुकी है वो दूसरी डोज भी आवश्यक रूप से समय पर लगवाएं ताकि जिले के सभी लोग पूर्ण टीकाकृत हो सकें। उन्होंने बताया कि जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों व उनके अंतर्गत आने वाले उप स्वास्थ्य केन्द्रों व गांवों में टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही सीएमएचओ ने जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश मीना को टीकाकरण अभियान की प्रभावी मॉनिटरिंग करने व अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेेरित करने के निर्देश दिए।
इन संस्थानों पर लगेंगे टीके:- शुक्रवार को जिला अस्पताल सवाई माधोपुर, सवाई माधोपुर मुख्यालय में आलनपुर में छाबडी चौक, हाउसिंग बोर्ड में झूलेलाल मंदिर और स्काउट मैदान में व उप जिला अस्पताल गंगापुरसिटी, यूपीएचसी बजरिया, मानटाउन, हिंगोटिया, अमरगढ़ चौकी, सीएचसी और पीएचसी भगवतगढ़, चौथ का बरवाड़ा, ईसरदा, कुंडेरा, कुश्तला, लोरवाड़ा, मखौली, श्यामपुरा, सेलू, शिवाड, सूरवाल, बहरांवड़ा कलां, बहरांवडा खुर्द, बालेर, खंडार, लहसोड़ा, फलौदी, रवांजना चौड़, अमरगढ़ चौकी, खंडीप, मीना बडौदा, पिलोदा, तलावड़ा, उदेई खुर्द, वजीरपुर, भाड़ौती, बौंली, खिरनी, मकसूदनपुरा, मलारना चौड़, मलारना डूंगर, मलारना स्टेशन, मित्रपुरा, पीपलदा, शेषा, बामनवास, बरनाला, बाटोदा, गुर्जर बड़ौदा, जाहिरा, लिवाली, मीना कोलता, नारौली चौड़, पिपलाई, शफीपुरा, सुकार व इन चिकित्सा संस्थानों के अंतर्गत आने वाले उप स्वास्थ्य केंद्रों के गांवों में टीकाकरण किया जाएगा।