जल जीवन मिशन में सवाई माधोपुर जिले के राज्य में चौथे स्थान पर आने पर जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने पीएचईडी के अधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुये निर्देश दिये हैं कि इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्यों की शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता में आयोजित वीसी में यह जानकारी दी गई कि सवाई माधोपुर ने वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले 54 प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर ली है।
जिला कलेक्टर ने ये भी निर्देश दिये कि सभी गांवों में जल एवं स्वच्छता समितियों का गठन कर उन्हें सक्रिय करें ताकि वे जल गुणवत्ता जॉंच, जल संरक्षण, जल पुनर्भरण के सम्बंध में सभी ग्रामीणों को जागरूक कर सके। इस मिशन के अन्तर्गत 2024 तक सभी गांवों के सभी घरों में नल से शु़द्ध पेयजल सप्लाई करने का लक्ष्य है।