अर्चना मीना ने दी जिलेवासियों को सवाई माधोपुर के 259वें स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं
होटल अनुराग पैलेस की डायरेक्टर, सवाई माधोपुर की लोकप्रिय समाजसेविका एवं स्वदेशी जागरण मंच जयपुर प्रांत की महिला कार्यप्रमुख अर्चना मीना ने सवाई माधोपुर के 259वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिलेवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शौर्य, संस्कृति और साम्प्रदायिक सद्भावना के प्रतीक हमारे शहर सवाई माधोपुर के स्थापना दिवस के इस पावन दिन का उत्सव मनाने के लिए हमें हमारे शहर का वही स्वरूप बचाए रखने की सौगंध उठानी है।
अर्चना ने कहा कि प्रथम पूज्य त्रिनेत्र गणेश, रणथंभौर टाइगर रिजर्व, पर्यटन स्थलों एवं पुरातात्विक धरोहरों का संरक्षक हमारा सवाई माधोपुर आज सामाजिक, आर्थिक व सांस्कृतिक विकास की राह तक रहा है। इस अवसर पर उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को मिल कर अपने इस सुंदर शहर के विश्व मानचित्र पर बने स्थान को बरकरार रखने, इसकी मौलिक विरासत को संजोने तथा इसे सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, व्यावसायिक एवं राजनैतिक तौर पर सुदृढ़ बनाने के लिए अपना हर संभव योगदान देना होगा।