सवाई माधोपुर नगर परिषद को मिला नया सभापति, रमेश चंद बैरवा होंगे सभापति
सवाई माधोपुर नगर परिषद को मिला नया सभापति, रमेश चंद बैरवा होंगे कार्यवाहक सभापति, रमेश चंद बैरवा को 60 दिन के लिए दिया अस्थाई रूप से सभापति का कार्यभार, वार्ड नंबर 55 से सभापति है रमेश चंद बैरवा, राजस्थान लोकल बॉडी के डायरेक्टर सुरेश कुमार ओला ने जारी किए आदेश।