सवाई माधोपुर नगर परिषद सभापति राजबाई बैरवा की अनदेखी के चलते खुद सभापति के वार्ड का हाल-बेहाल है। सभापति के वार्ड 53 में जगह-जगह गंदगी का आलम है। कीचड़ और पानी जमा होने से लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार हो रहा है। वहीं वार्ड में न तो सड़क और ना ही पानी निकासी के लिए नालियां। जिसके चलते वार्ड में जगह-जगह कीचड़ है। वार्डवासियों का कहना है की बारिश के दौरान वार्ड का और भी बुरा हाल हो जाता।
वार्डवासियों का आरोप भी है की सभापति को समस्याओं के के बारे अवगत कराने पर सभापति द्वारा चुप करा दिया जाता है। व्याप्त गंदगी और कीचड़ से जहां लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। वहीं स्कूली बच्चे बेहद परेशान होते है। वार्ड में गंदगी के चलते बीमारी फैलने का भी अंदेशा बना रहता है। बड़ी बात ये है कि जब खुद सभापति का वार्ड ही दुर्दशा का शिकार है और लोगों की सुनवाई नहीं हो रही तो शहर के अन्य वार्डों का क्या हाल होगा।