राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य सत्यनारायण भूमल्या की अध्यक्षता में आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। सत्यनारायण भूमल्या द्वारा स्वायत्त शासन विभाग निदेशालय जयपुर में 9 नवम्बर, 2022 को राज्य सफाई कर्मचारी आयोग की बैठक में लिए गए निर्णयों के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया।
उन्होंने वर्तमान में मैला ढोने वाले स्वच्छकारों का सर्वे करवाने, वाल्मिकी समाज के अतिरिक्त अन्य जाति के सफाई कर्मचारियों को अधिकारियों के बंगलों से हटाकर उन्हें पुनः उनके मूल पदों पर नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने सफाई श्रमिकों की ठेकेदारी प्रथा के कारण श्रमिकों के शारीरिक व मानसिक शोषण से निजात दिलाने, श्रमिकों को श्रम का उचित पारिश्रमिक दिलवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नगरीय निकायों में आबादी व क्षेत्रफल के अनुसार सफाई कर्मचारियों की अत्याधिक कमी को देखते हुए शीघ्र ही संविदा व अन्य माध्यम से सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी प्रदान किए। सफाई कर्मचारियों की सेवानिवृति पर ग्रेच्युटी अवकाश वेतन, प्रावधायी निधि व अन्य प्रकार के भुगतान तय समय सीमा के भीतर करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने सफाई कर्मचारियों को सफाई हेतु आधुनिक मशीने, सफाई ग्लव्स सहित अन्य आवश्यक सफाई उपकरण उपलब्ध करवाने के निर्देश नगर परिषद आयुक्त सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी को प्रदान किए। उन्होंने कहा कि दो माह पश्चात पुनः बैठक आयोजित कर इस बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना की समीक्षा की जाएगी। निर्देशों की पालना नहीं करने वाले संबंधित विभागीय अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मककार्रवाई करने के निर्देश भी उन्होंने प्रदान किए है।