परशुराम जन्मोत्सव पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर आज गुरुवार को ब्राह्मण समाज के लोगों के द्वारा प्रधानमंत्री के नाम उप जिला कलेक्टर कपिल शर्मा को ज्ञापन सौंपा है। विप्र संवाद के राष्ट्रीय संयोजक व अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज पाराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन देशभर में भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। देश में ब्राह्मण समाज बड़ी संख्या में निवास करता है।
भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में देश भर में राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए, ताकि देश भर में ब्राह्मण समाज से जुड़े सभी लोग जन्मोत्सव पर शामिल हो सके। वहीं गौड सनाढ्य फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सर्व समाज समिति के अध्यक्ष डॉ. नगेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस संदर्भ में ब्राह्मण समाज द्वारा कई वर्षों से मांग भी उठाई जा रही है तथा ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा समय-समय पर भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर अवकाश की मांग को लेकर ज्ञापन, धरने एवं प्रदर्शन भी किए जा चुके हैं।
ब्राह्मण समाज के लोगों ने जन भावनाओं को समझते हुए 22 अप्रैल को भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की है। इस दौरान विप्र सेना संभाग सह प्रभारी श्रीराम शर्मा, सनाढ्य गौड़ कार्यकारिणी सदस्य विनोद शर्मा, कुलदीप शर्मा, लक्ष्मीकांत शर्मा, सुनील शर्मा, विपिन शर्मा, प्रदीप शर्मा, अंकित भारद्वाज सहित ब्राह्मण समाज से जुड़े कई लोग मौजूद रहे।