राजस्थान साउंड एसोसिएशन का तीसरा स्थापना दिवस उदयपुर के होटल लाभगढ़ पैलेस में दिनांक 17 व 18 अगस्त 2023 को आयोजित होगा। राजस्थान साउंड एसोसिएशन के संगठन मंत्री मो. शफीक ने बताया की आज गुरुवार को राजस्थान साउंड एसोसिएशन के जयपुर स्थित कार्यालय पर एक आमसभा का आयोजन किया गया।
जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की राजस्थान साउंड एसोसिएशन का तीसरा स्थापना दिवस उदयपुर के होटल लाभ गढ़ पैलेस में दिनांक 17 व 18 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा। यह आयोजन दो दिवसीय होगा। इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण राजस्थान के 200 से अधिक साउंड वेंडर व्यापारी भाग लेंगे। कार्यक्रम में संगठन को मजबूत करने हेतु अभियान तथा कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर बैठक में राजस्थान साउंड एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार शर्मा, सचिव मितेन सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष जगदीश वर्मा, संगठन मंत्री मो. शफीक, कोषाध्यक्ष भूपेन्द्र बालोदिया एवं प्रचार मंत्री नईम खान मौजूद रहे।