सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिला पुलिस अ*वैध श*राब को लेकर एक्शन मोड में है। सवाई माधोपुर जिले की अलग-अलग थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अ*वैध श*राब के मामले में 3 लोगों को गिर*फ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने तीनों आरोपियों से कुल 150 प*व्वे जब्त किए है। पुलिस ने बताया कि सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में वांछित अपराधियों और अ*वैध श*राब की रोकथाम हेतु अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत जिले में अलग – अलग जगहों पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
उदेई मोड थाना पुलिस ने अ*वैध श*राब सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार:
उदेई मोड थाना पुलिस ने लोकल व स्पेशल एक्ट की कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को अ*वैध देशी श*राब के 54 प*व्वे सहित गिर*फ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक कमल प्रसाद मय जाप्ता गश्त के दौरान सालोदा मोड गंगापुर सिटी पहुंचे। जहां पर मुखबिर खास से सूचना मिली की एक व्यक्ति रीको एरिया शमशान घाट पानी की टंकी के पास पीला प्लास्टिक के कटटे मे अ*वैध श*राब रखकर बेचने की फिराक में खडा हुआ है।
जिसने नीला रंग जिन्स पेन्ट व काले रंग का कोट पहन रखा है। मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंचे, जहां एक व्यक्ति दिखाई दिया। जो पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे घेरा देकर पकडा और तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक पीला रंग का प्लास्टिक का कट्टा मिला जिसे खोलकर चैक किया गया तो अ*वैध देशी शरा*ब हीर रांझा के 54 प*व्वे भरे हुये मिले।
पीलौदा थाना पुलिस ने अ*वैध देशी श*राब 48 प*व्वे जप्त कर एक आरोपी को पकड़ा:
इसी प्रकार पीलौदा पुलिस के नेतृत्व में आबकारी अधिनियम में कार्यवाही करते हुए हैड कांस्टेबल रामबाबू मय जाप्ता द्वारा उदेई खुर्द – छाण वाला रोड रेल्वे अण्डर पास के पास से आरोपी मुकेश बैरवा पुत्र मूडया बैरवा निवासी छाण के कब्जे से मिली 48 देशी मं*दिरा अ*वैध श*राब के प्लास्टिक के प*व्वों को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्व पीलौदा थाने पर आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर गिर*फ्तार किया गया।
बाटोदा थाना पुलिस ने अ*वैध श*राब के कुल 48 प*व्वे जप्त कर एक व्यक्ति को किया गिर*फ्तारः
इसी प्रकार बाटोदा थाना पुलिस के नेतृत्व में कार्यवाही की गयी। हैड कांस्टेबल छोटे लाल टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर
बेरखण्डी पक्की सडक से एक व्यक्ति कमलेश पुत्र पुनीराम रैगर निवासी बेरखण्डी बाटोदा के कब्जे से कुल 48 प*व्वे देशी श*राब के जप्त किये गये। वहीं आरोपी को मोके पर ही गिर*फ्तार किया गया।
इसी प्रकार बाटोदा पुलिस ने गत दिनांक 06/09/2024 को सदर गंगापुर सिटी थाने पर पंजीबद्व मामले में एनडीपीएस एक्ट में फ*रार आरोपी इन्द्रराज उर्फ इन्द्र पुत्र कमल सिंह निवासी हबीबपुर सदर गंगापुर सिटी को थाना बाटोदा पर गिर*फ्तार किया गया।