भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की आचार संहिता की पालना में सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में सवाई माधोपुर जिला पुलिस द्वारा नए आयाम स्थपित किए गए है। पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर सिकंजा कसते हुए 21 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने दिनांक 9 अक्टूबर 23 से 31 अक्टूबर तक नाकाबंदी के दौरान कुल 89 लाख 97 हजार 940 रुपए संदिग्ध अवैध जब्त किए है।
पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में समपूर्ण जिले में पुलिस मुख्यालय एवं महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर द्वारा जारी आदेशों की पालना में राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान को सुनिश्चित करने के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक/वृत्ताधिकारीगणों के निकट सुपरविजन में जिले के समस्त थानाधिकारीयों के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई है।
विभिन्न स्थानों पर नाकाबन्दी कर तथा समय-समय पर इनामी अपराधी, गिरफ्तारी वारण्टी, स्थायी वारण्टी, अपराधी, मफरूर और थाने में दर्ज मुकदमों में वांछित अपराधी तथा अन्य असामाजिक तत्वों के विरुद्ध दबिश व गिरफ्तारी अभियान चलाकर कार्रवाई जारी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिनांक 9 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक जिले में आबकारी अधिनियम के तहत 66 प्रकरण दर्ज कर 1990.33 लीटर अवैध शराब अनुमानित कीमत 6 लाख 27 हजार 150 रूपए मादक पदार्थ के तहत 5 प्रकरण दर्ज कर 30.02 ग्राम स्मैक, 6200 ग्राम कोडिन सिरप, 82.570 किलोग्राम गांजा कुल अनुमानित कीमत 47 लाख 35 हजार 450 रूपए, अवैध हथियार के कुल 10 प्रकरण दर्ज कर 9 फायर आर्म्स मय 5 जिन्दा कारतूस व 4 शार्प हथियार जब्त किए गए है।
विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कुल 6 प्रकरण दर्ज कर 22,661 किलोग्राम अवैध विस्फोटक अनुमानित कीमत 1 करोड़ 47 लाख 52 हजार 320 रुपए एवं अवैध बजरी खनन/परिवहन करने पर कुल 21 प्रकरण दर्ज कर 23 ट्रैक्टर – ट्रॉली, 2 डम्फर एवं अवैध बजरी खनन में काम आने वाले 3 अन्य वाहन जप्त कर 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इसके साथ ही पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 89 लाख 97 हजार 940 रुपए की सदिंग्ध राशि को जब्त किया गया है। एम.वी. एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 83 लाख 22 हजार 790 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई है। साथ ही आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए 3 इनामी अपराधी, 3 स्थाई वारंटी एवं 15 वारंटी सहित कुल 21 वाछिंत अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।