अलग-अलग मामलों में पुलिस ने दो को दबोचा
सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिला पुलिस चौथ का बरवाड़ा और बहरावंडा कलां थाना पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में की कार्रवाई, पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को किया गिर*फ्तार, चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने अ*वैध हथि*यार चा*कू सहित प्रकाश उर्फ घील्डिया पुत्र किशन लाला निवासी श्रीमाधोपुर जिला सीकर को किया गिर*फ्तार, वहीं बहरावंडा कलां पुलिस ने एक गिर*फ्तारी वारंटी को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने गिर*फ्तारी वारंटी हेमराज बैरवा पुत्र जीवडया बैरवा निवासी कुरेड़ी बहरावंडा कलां को किया गिर*फ्तार।