सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की सूरवाल थाना पुलिस ने व्यापारी से करीब 3 लाख रुपए की लू*ट करने वाले 7 आरोपियों को महज 12 घंटे में ही गिर*फ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने लू*टी गई राशि 2 लाख 35 हजार सहित दो बाइक और एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की है। पुलिस ने लूट की घटना के सभी 4 आरोपी और 3 सहयोगी आरोपी सहित 7 आरोपियों को गिर*फ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी तेजसिहं उर्फ तेजा पुत्र जगदीश निवासी चांदनोली बौंली, आशाराम पुत्र रामावतार निवासी जटवाडा कलां सूरवाल, हुकम सिंह पुत्र प्यार सिंह निवासी बालोली मलारना डूंगर, नीतेश पुत्र दिलीप निवासी लोरवाडा सूरवाल, सोमेन्द्र उर्फ सोनू पुत्र रामेश्वर निवासी रुपाडी गढमोरा जिला करौली, राहुल पुत्र रामप्रताप निवासी जयसिंहपुरा बसवा जिला दौसा और निखिल पुत्र रिशपाल सिहं निवासी बाजडौली शिवदासपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि गत 20 अक्टूबर को कपिल पुत्र अर्जुनदास निवासी इंदिरा कॉलोनी बजरिया सवाई माधोपुर ने मानटाउन थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि उसके गौरव प्रोवीजन स्टोर के नाम से परचूनी की हॉलसेल दुकान है और जिले के आस-पास के गांवों में दुकानदारों को हॉलसेल के हिसाब से परचूनी का सामान भेजते रहते है। पीड़ित हर सप्ताह के रविवार को सभी दुकानदारों से भेजे गये सामान की राशि उगाता है। पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि वह 20 अक्टूबर को सुबह करीब 6:30 बजे उसकी स्कूटी से उगाई के लिए रवाना हुआ था।
गांव बन्धा, लोरवाड़ा, जटवाड़ा कलां, दुब्बी बनास उगाई करता हुआ भाडौती से उगाई करके करीब 3 लाख 8 हजार रूपये की राशि लेकर वापस सवाई माधोपुर आ रहा था। करीब 9 बजे के लभभग वह बनास पुलिया को क्रोस करके दुब्बी बनास की तरफ आया। तभी पीछे से दो बाइकों पर चार लड़के सवार होकर आये और मेरी स्कूटी के लात मा*री। जिससे वह स्कूटी सहित रोड़ पर गिर गया। जैसे ही वह उठा तो एक लड़के ने उसे धक्का देकर रोड से नीचे गिरा दिया।
जिससे उसके दांये पैर, कन्धे व शरीर पर कई जगह चोटे आई और उसकी स्कूटी की डिग्गी में रखे 3 लाख 8 हजार रुपये लेकर भाडौती की तरफ लेकर भाग गये। इसके बाद पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस कण्ट्रोल को दी। जिस पर मामला दर्ज किया गया था।