सवाई माधोपुर: जिला मुख्यालय के जाने माने वरिष्ठ एडवोकेट कुंजबिहारी अग्रवाल का 25 मार्च को असामयिक निधन हो गया है। स्व. अग्रवाल श्रीविजयेश्वर धर्मार्थ ट्रस्ट शिव मंदिर बजरिया सवाई माधोपुर के अध्यक्ष थे जबकि पूर्व में महामंत्री भी रहे। इसके साथ ही वे सरकारी अधिवक्ता भी रहे। अग्रवाल जिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे।
जिले वरिष्ठजनों ने अग्रवाल के निधन को अपूर्णीय क्षति बताते हुए भगवान शिव से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए परिवार जनों को इस गहरे दुःख को सहन करने कि शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। स्व. अग्रवाल के तीये की बैठक आज 27 मार्च गुरूवार को दोपहर 3 बजे शिवमंदिर ट्रस्ट बजरिया के सभागार में रखी गयी है।