सवाई माधोपुर जिले के बामनवास तहसील के गांव पलासोद निवासी रामेश्वर प्रसाद गुर्जर के सुपुत्र नमोनारायण सिंधिया का कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2018 में एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ है। वर्तमान में भी केंद्रीय उत्पाद शुल्क एवं सीमा शुल्क आयुक्तालय में कर सहायक के पद पर कार्यरत है।
इनके पिताजी जुगाड़ चलाने का काम करते है। घर की विषम परिस्थितियों के बावजूद इन्होंने अपनी मेहनत और लगन के बल पर अपने घर परिवार और जिले का नाम रोशन किया है। इस से पूर्व में भी इन्होंने 6 से अधिक राजकीय सेवाओं में चयनित होकर अपने पिता की मेहनत को एक नए मुकाम तक पंहुचाया है।
नमोनारायण ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के बाबजूद यह साबित करके दिखाया है की परिस्थितिया चाहे जो भी हो अगर आदमी में अंदर मेहनत करने की क्षमता है और कुछ कर गुजरने की आग है तो आपकी मेहनत और लगन के आगे परिस्थितिओ को घुटने टेकने पड़ते हैं।