सवाई माधोपुर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना द्वारा पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा की ग्राम पंचायत बिंजारी, आदलवाड़ा कलां, भेड़ोला में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के तहत आवास निर्माण, स्वछ भारत मिशन ग्रामीण के तहत सामुदायिक शौचालय, तरल कचरा प्रबंधन के सोक पिट, नालियां निर्माण, विधायक योजना के निर्माण कार्य, सांसद योजना के निर्माण कार्य, नरेगा योजना के निर्माण कार्य व मस्टरोल मानव दिवस प्रगति, अमृत सरोवर, FFC, SFC योजना के तहत स्वीकृत कार्यों के विरुद्ध निर्माण कार्यों की प्रगति व निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा – निर्देश दिए गए।
इसके पश्चात पंचायत समिति में ग्राम विकास अधिकारी, टेक्निकल स्टाफ व ब्लॉक स्टाफ के साथ समस्त योजनाओं की प्रगति पर ग्राम पंचायत वाइज समीक्षा की गई। आवास योजना के तहत जिन लाभार्थियों द्वारा राशि लेने के उपरांत निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है उनके विरुद्ध FIR दर्ज करने के निर्देश दिए, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत RRC निर्माण, सामुदायिक निर्माण, मैजिक/सोक पिट के निर्माण उपरांत भुगतान जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए।
लाइट हाउस एक अभिनव पहल के तहत धार्मिक स्थान को साफ स्वच्छ बनाये जाने हेतु स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत मंदिर ट्रस्ट, ग्राम पंचायत व ब्लॉक स्टाफ के साथ चर्चा की गई और आगामी 10 दिन उपरांत समीक्षा करने के निर्देश दिए गए। जिसमे मंदिर ट्रस्ट को मंदिर परिक्षेत्र में सभी दुकानों के आगे कचरा पात्र, कचरा वाहन से कचरा एकत्रीकरण कर RRC तक पहुंचाए जाने हेतु चर्चा की गई। ग्राम पंचायत में जहां गंदगी ज्यादा है, आम नागरिकों द्वारा कचरा बाहर फेका जाता है वहाँ पर पक्के सामुदायिक कचरे पात्र बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया।