सवाई माधोपुर के शिवाड़ सहित क्षेत्र में 2 दिन से उमस के बाद रात्रि 9.30 बजे बारिश का दौर शुरू हुआ जो रुक रुक कर रात भर जारी रही जिसके चलते हैं लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं शनिवार सुबह 11 बजे अचानक मौसम में बदलाव आया और आसमान में घनघोर घटा छाने के साथ ही रिमझिम बारिश शुरू हुई इसके चलते सड़कों पर बारिश का पानी बने लगा करीब आधे घंटे मध्यम दर्जे की बारिश हुई। लेकिन कुछ देर बाद तेज हवाओं के चलने से कस्बे से क्षेत्र में आसमान में छाए घटाएं हल्के रिमझिम बारिश कर आगे बढ़ गई।
क्षेत्र में तेज बारिश बल लंबे समय तक नहीं होने के कारण सभी जलाशय सूखे व खाली पड़े हैं जिनके चलते क्षेत्रीय किसानों के साथ ग्रामीणों को काल पड़ने का डर सताने लगा है। किसान घास भैरू, डोकरिया भैरव, मसानिया भैरू सहित गांव के देवी देवताओं को अखंड ज्योत भजन कीर्तन कर बारिश होने की कामना की जा रही है। किसान प्रहलाद जाट, शंकर गुर्जर ने बताया कि बाजरा मूंगफली, उड़द और मूंग की फसलों की बुवाई होने व फसलों के उग आने पर फसलों की वृद्धि के लिए बरसात जरूरी है।