कोरोना जागरूकता अभियान के अन्तर्गत आज गुरूवार को स्कूली विद्यार्थियों की कोरोना जागरूकता संबंधी चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। निबंध प्रतियोगिता का विषय “कोरोना-सावधानी पूरी, डर जीरो” (ब्लॉक स्तरीय) रखा गया।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामखिलाडी बैरवा ने बताया कि विद्यालयी बालक बालिकाओं ने अपने शब्दों की माला को पिरोकर निबंध के रूप में कोरोना से जागरूकता ही बचाव है का संदेश दिया। इसी प्रकार अपने हाथों में तूलिका पकड़कर कागज पर कोरोना वायरस के बचने के लिए बार-बार हाथ धोने, 2 गज की दूरी बनाकर रखने, घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाकर निकलने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूंकने के संदेश देने वाली पैंटिंग बनाई।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अभियान के जिला प्रभारी अधिकारी एवं जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि शुक्रवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राजीविका समूह की महिलाएं, उपखण्ड मुख्यालयों पर किसी एक सड़क या कार्यालय परिसर में “कोरोना हारेगा, सवाई माधोपुर जीतेगा” स्लोगन या कोरोना जागरूकता मांडना बनायेंगी। शनिवार को लावारिस गौवंश को सामाजिक संगठनों के सहयोग से चारा खिलाया जायेगा। इसी प्रकार रविवार को निजी व सरकारी वाहनों पर जागरूकता संबंधी स्टीकर लगाने का कार्य किया जायेगा। सोमवार को जिला/ब्लॉक स्तर पर साइकिल रैली का आयोजन किया जायेगा। 30 जून को जागरूकता अभियान समापन समारोह होगा, जिसमें कोरोना योद्धाओं एवं जागरूकता अभियान में श्रेष्ठ कार्य करने वालों का सम्मान होगा।