कोटा: राजस्थान के कोटा जिले में एक निजी स्कूल के बाहर आज दोपहर करीब दो छात्रों के झ*गड़े के बाद चा*कूबाजी हो गई! हालांकि विकल्प टाइम्स चा*कूबाजी की घटना की पुष्टि नहीं कर करता है। मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 9वीं क्लास के दो छात्रों ने 8वीं कक्षा के एक छात्र के पेट में चा*कू मार दिया। टीचर घायल छात्र को एक निजी असपाल लेकर गए।
घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी राजेश टेलर, सीआई रामस्वरूप भी मौके पर पहुंचे और इस संबंध में जानकारी जुटाई है। यह घटना किशोरपुरा थाना इलाके में अन्नपूर्णा सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बताई जा रही है। पुलिस ने हम*लावर दोनों छात्रों से पूछताछ में जुटी हुई है। वहीं घायल का भी बयान लिया गया है।
डीएसपी राजेश टेलर के अनुसार हम*लावर छात्रों का कहना है कि आपसी झ*गड़े के बाद उन्होंने ज्योमेट्री में आने वाले प्रकार से ह*मला किया था। वहीं घायल छात्र चा*कू की बात बोल रहा है। डीएसपी का कहना है कि हम जांच कर रहे है कि हमला चा*कू से किया गया है या प्रकार से।
अब ऐसे में सवाल ये है की गत दिनों शिक्षा विभाग की तरफ से एक आदेश जारी किया था कि स्कूल में बच्चे चा*कू या किसी भी प्रकार की नुकीली चीजें लेकर नहीं आए। साथ ही इसका नोटिस भी नोटिस बोर्ड पर लगाना है। अब अगर छात्र स्कूल में चा*कू लेकर आया है तो उसकी जांच क्यों नहीं की गई। हालांकि पुलिस जांच में जुट गई है। जांच के बाद ही घटना का पूरा पता चल सकेगा।