राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दोबड़ा कलां सवाई माधोपुर में आज बुधवार को कक्षा 1 से 8 तक के स्कूली विद्यार्थियों को पोशाक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के प्रधानाचार्य नबिशेर खान ने बताया की इस कार्यक्रम में स्कूल में पढ़ने वाले कक्ष 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों को निः शुल्क पोशाक वितरण की गई।
स्कूल के अध्यापक मुफीद अली ने जानकारी देते हुए बताया की छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार की ओर से सरकारी विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्यक्रम, निःशुल्क शिक्षा, निःशुल्क स्कूल यूनिफॉर्म, निःशुल्क प्रवेश, निःशुल्क उच्च गुणवत्ता पूर्ण पोषाहार प्रतिदिन दिया जाता है, तो हमें अपने बच्चों का भविष्य व राज्य सरकार की योजनाओं को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को सरकारी विद्यालय के प्रति जागरूक होना चाहिए।
यही नहीं वर्तमान समय में निजी विद्यालयों की अपेक्षा सरकारी स्कूलों को परिणाम भी सर्वोत्तम रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग ज्यादार कृर्षि से जुड़े हुए हैं तो शिक्षा के प्रति अधिक वहन व फिजूलखर्ची से बचना चाहिए। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य नबिशेर खान ने बताया कि स्कूल के 10वीं व 12वीं बोर्ड परिणाम में सुधार व शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए बोर्ड कक्षा पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस दौरान अंसार अली, शाहिद अली सहित समस्त अध्यापक, ग्रामीण व विद्यार्थी मौजूद रहे।