अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों की पोस्ट मैट्रिक व मेैरिट कम मीन्स छात्रवृति हेतु नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एन.एस.पी.)सत्र 2021-22 में ऑनलाईन आवेदन जल्द ही शुरू होने वाले है । इस हेतु शिक्षण संस्थान के नोडल अधिकारी को आधार आधारित प्रमाणीकरण एन.एस.पी. पोर्टल पर करना अनिवार्य हैं। आई.एन.ओ के द्वारा एन.एस.पी. पोर्टल का लॉगइन तभी किया जा सकता है, जब केवाईसी प्रक्रिया के दौरान आधार नम्बर के द्वारा प्रमाणीकरण किया गया हो। आई.एन.ओ एन.एस.पी. पोर्टल को लॉगिन करने से पहले आधार प्रमाणीकरण किया जाना सुनिश्चित करें।
जिन विद्यालय/संस्थानो ने एनएसपी पोर्टल पर केवाईसी पंजीकरण नही करवाया हैं, शीद्य्र पंजीकरण करवाया जाना सुनिश्चित करें, यदि पंजीकरण के अभाव में कोई पात्र अल्पसंख्यक छात्र/छात्रा छात्रवृति आवेदन किये जाने से वंचित रह जाता हैं तो उसकी समस्त जिम्मेवारी संबंधित विद्यालय/संस्थान की होगी।