राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर के तत्वावधान में 8 सितम्बर से संचालित कब स्काउट युनिट लीडर बेसिक कोर्स स्काउट वन आवासन मण्डल सवाई माधोपुर पर आयोजित किया जा रहा है। स्थानीय संघ सचिव महेश सेजवाल ने बताया क 11 सितम्बर को नाथुलाल जिला शिक्षा अधिकारी मा. शिक्षा सवाई माधोपुर ने शिविर का अवलोकन किया।
इस अवसर पर शिविर संचालक रामावतार शर्मा ने शिविर की जानकारी प्रस्तुत की। जिला शिक्षा अधिकारी मा.शिक्षा ने संभागियों का सम्बोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड हमारे मानवीय दायित्य एवं सांस्कृतिक विरासत व मेहनत एवं कठिन परिश्रम करने का संदेश देते है। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे संभागियों को प्रशिक्षण के बाद विद्यालयों में स्काउट गाइड संचालन करने का आव्हान किया।
इस अवसर पर महेश सेजवाल सचिव स्थानीय संध सवाई माधोपुर, बंशीधर पापडी कब मास्टर, शिविर संचालक रमेश चन्द शर्मा, ए.एल.टी. स्काउट भगवान सिंह भण्डारी उमाशंकर शर्मा, शशिभूषण शर्मा, जुगराज बैरवा, महावीर प्रसाद जैन आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।