भारत स्काउट्स व गाइडस् एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी 4 से 10 जनवरी तक रोहट, पाली मारवाड़ राजस्थान में आयोजित हुई। जिसमें सवाई माधोपुर जिले से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शेरपुर खिलचीपुर के 9 स्काउट्स ने जुगराज बैरवा यूनिट लीडर के नेतृत्व में जम्बूरी में अपनी सहभागिता की। स्थानीय विद्यालय के स्काउट्स 27 दिसंबर को सवाई माधोपुर से रवाना होकर 12 जनवरी तक कुल 16 दिवस जम्बूरी स्थल पर रुककर राज्य स्तरीय तैयारी शिविर में भाग लिया। इसमें जंबूरी गीत, राज्य स्तरीय प्रदर्शनी, स्किल ओ रामा, बॉडी परसेप्शन, कैम्प क्राफ्ट, गैजेट्स व पिट्स, एडवेंचर एक्टिविटी, बौद्धिक एवं फन गेम्स इन्टिग्रेशन एक्टिविटी आदि क्षेत्रों में अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
राष्ट्रीय जंबूरी का उद्घाटन भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा 4 जनवरी को किया गया जिसमें 5000 स्काउटस् व गाइड द्वारा जम्बूरी गीत प्रस्तुत किया तथा वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने हवाई करतब दिखाए। स्थानीय दल के स्काउट द्वारा राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में अपनी 28 सामग्री एवं स्किल ओ रामा में 16 सामग्री प्रदर्शित कर भरतपुर मंडल में उत्कृष्ट एवं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। प्रतिभागी स्काउटस् को जंबूरी स्थल पर सहभागिता प्रमाण पत्र, एडवेंचर गतिविधि प्रमाण पत्र, इंटीग्रेशन प्रमाण पत्र एवं बैज प्रदान कर सम्मानित किया गया। दल ने विषम परिस्थितियों में अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए अपने शिविर कौशल को पूर्ण कर सवाई माधोपुर का नाम रोशन किया।