राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर के तत्वावधान में अनुसूचित जाति स्काउट व गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्काउट वन सवाई माधोपुर में 26 जनवरी से 30 जनवरी तक किया जा रहा है। इसी के तहत आज शुक्रवार को शिविर के तृतीय दिवस पर घनश्याम बैरवा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय सवाई माधोपुर द्वारा निरिक्षण किया गया।
शिविर संचालक रामचरण पंवार और महेश सेजवाल द्वारा स्काउट परम्परा से उनका स्वागत किया गया। गाइड की सीओ दिव्या ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण में जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के 16 स्काउट्स और 16 गाइड्स भाग ले रहे है। शिविर संचालक रामचरण पंवार के निर्देशन में संभागियों को जुगराज बैरवा स्काटर ( हिमालय वुड बैज) एवं महेश सेजवाल स्थानीय संघ सचिव द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
जिसमें बीपी सिक्स, ध्वज शिष्टाचार, प्रथम सोपान की गांठें, प्राथमिक सहायता, पायनियरिंग, गेजेट्स निर्माण तथा रंगोली बनाना आदि गतिविधियां करवाई जा रही है। महावीर प्रसाद जैन द्वारा क्वाटर मास्टर की भूमिका निर्वहन और सत्यनारायण शर्मा द्वारा सहयोग किया जा रहा है। मुख्य अतिथि एडीईओ घनश्याम बैरवा ने उद्बोधन में बताया कि स्काउटिंग चरित्र निर्माण की पाठशाला है। जिसमें राष्ट्र के सुयोग्य नागरिकों का निर्माण किया जा रहा है।
अनुशासन यहां पर पहली प्राथमिकता है। सभी स्काउट और गाइड अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें प्राप्त करने हेतु कठोर परिश्रम करें। पर्यावरण को सुरक्षित व संवर्धन करने के लिए वृक्षारोपण कर उनकी परवरिश करें तथा किसी भी प्रकार के दुरव्यसन नहीं करें। भारतीय संविधान के जनक बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के शिक्षा, संगठन व संघर्ष तीन सूत्रों को अपने जीवन का ध्येय बनाएं।