राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लहसोड़ा में 3 मार्च से चल रहा स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर रविवार को राष्ट्रगान के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिला स्काउट सचिव रूपनारायण गुर्जर ने बताया कि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद प्रसाद बंसल के आदेशानुसार हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर के तत्वावधान में लहसोड़ा क्षेत्र के विद्यालयों में अध्ययनरत 10 वर्ष से 15 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं को स्काउटिंग का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लहसोड़ा में तीन दिवसीय गैर आवासीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
शिविर स्थानीय पीईईओ एवं प्रधानाचार्य नारायण मीणा द्वारा ध्वजारोहण कर शुरू किया गया। शिविर में स्थानीय विद्यालय के अलावा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाईगंज, रामपुरा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डांगरवाड़ा व धीरोली आदि विद्यालयों के 151 बालक-बालिकाओं ने स्काउटिंग गाइडिंग का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
शिविर संचालक एवं असिस्टेंट स्टेट ऑर्गेनाइजिंग कमिश्नर भरतपुर डिवीजन भरत लाल प्रजापत ने शिविर के दौरान बालक-बालिकाओं को स्काउटिंग पाठ्यक्रम के अनुसार जीवन जीने की कला का प्रशिक्षण प्रदान किया। साथ ही एक स्काउट गाइड उपलब्ध संसाधनों में ही अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति किस प्रकार करता है, स्थानीय स्तर पर समाज सेवा के कार्यों में किस प्रकार अपना सहयोग प्रदान करते हैं, घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार करना, समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने, स्वच्छता संबंधी जागरूकता पैदा करने एवं राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा जारी लोक कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करना इत्यादि कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करते हैं। शिविर में प्रजापत के साथ रघुवर दयाल मथुरिया, शिवराज बैरवा, दिलखुश बैरवा, मेघराज योगी, सुश्री पूजा कुमावत, सुश्री ललिता प्रजापत आदि ने प्रशिक्षण कार्यों में सहयोग प्रदान किया।