उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर कपिल शर्मा एवं सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना ने रेल्वे स्टेशन पर पहुंचकर आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग एवं जांच की व्यवस्था का निरीक्षण किया। स्टेशन के प्रवेश द्वार स्थित चेकिंग पॉइंट पर दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त करने के संबंध में सवाल जवाब भी किए
उन्होंने दूसरे राज्य से आने वाले यात्रियों की आवश्यक रूप से नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त करने तथा रिपोर्ट नहीं होने पर क्वारंटाइन करने तथा सैंपल लेने के संबंध में निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी ने चेकिंग पॉइंट पर नियुक्त कार्मिकों से यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने तथा सभी प्रोटोकॉल की पालना के संबंध में भी निर्देश दिए।