एसडीपीआई सवाई माधोपुर जिला कार्यकारिणी की ओर से शाहबुद्दीन अहमद राईन एवं विधानसभा अध्यक्ष ऐजाज अहमद द्वारा पानी व बिजली के तीन माह के बिल माफ करने के लिए जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।
उन्होंने ज्ञापन में बताया कि राजस्थान प्रदेश में कोरोना जैसी महामारी के कारण 22 मार्च से अचानक लॉकडाउन होने की वजह से आमजन, किसान व उधमियों के व्यवसाय ठप होने पर विपरीत असर पड़ा है। जबकि लॉकडाउन के इस समय हर वर्ग की आमदनी शून्य है प्रदेश के मजदूर, किसान, मध्यम वर्गीय अधमी व्यापारी व आम नागरिक को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में जब हालात सामान्य होंगें तो मजदूर व आमजन के लिए सबसे बड़ी समस्या रोजगार की होगी और उधमियों व व्यापारियों के लिए उद्योग शुरू करने में भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
ऐसे में बिजली के दो माह के बिल स्थगित कर बाद में जमा कराने कि जो घोषणा सरकार द्वारा कि गई तब से प्रदेश में सरकार द्वारा अनुमोदित निजी बिजली कम्पनियों द्वारा लगातार बिजली के बिल जमा कराने की लिए कॉल व मैसेज किए जा रहे हैं।
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया इस ज्ञापन के माध्यम से निवेदन करते हुए मांग करती है कि प्रदेश के सभी वर्ग आमजन, किसान, व्यापारी व उधमियों को राहत प्रदान करते हुए बिजली व पानी के तीन माह की अवधि (मार्च, अप्रैल व मई) के बिलों की संपूर्ण राशि माफ की जाए जिससे प्रदेश का हर वर्ग अपनी रोजी रोटी व जीवनयापन को दोबारा पटरी पर ला सकें।