सवाई माधोपुर: कमाण्डेंट राज्य आपदा प्रतिसाद बल, राजस्थान जयपुर द्वारा खुले एवं परित्यक्त बोरवेल/ट्यूबवेल में छोटे बच्चों के गिरने की घा*तक दुर्घटनाओं से बचाव के लिए एसडीआरएफ राजस्थान जयपुर द्वारा हेल्पलाइन (कन्ट्रोल रूम) स्थापित की गई है।
सहायक कलक्टर रूबी अंसार ने बताया कि आमजन उनके क्षेत्र में या उनके आस-पास किसी भी स्थल पर कोई खुला या परित्यक्त बोरवेल/ट्यूबवेल देखे तो तुरन्त हेल्पलाइन नंबर 0141-2759903 अथवा व्हाट्सएप नंबर 8764873114 पर सूचना दें।
साथ ही मौके के फोटोग्राफ्स मय स्थान का विवरण जैसे गांव/स्थान, तहसील थाना क्षेत्र का नाम एवं जिला अंकित करें। एसडीआरएफ द्वारा इस प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचित कर ऐसे ट्यूबवेल्स को बन्द कराने की तत्काल कार्यवाही की जाएगी।