जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण से जिले को बचाने के लिए जिले की सीमाऐं सील की गई हैं। इसकी पालना कड़ाई से करवाने के उद्देश्य से अब कच्चे रास्तों पर खाई खुदवाकर सीमाओं को पूर्ण रूप से बन्द करने की कार्यवाही की जा रही है। जिले की ग्राम पंचायत शिवाड़ से टोंक जिले की सीमा में प्रवेश बन्द करने के लिए जेसीबी की सहायता से खाई खोदकर सीमा को सील किया गया। टोंक जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुऐ ग्राम पंचायत प्रशासन ने पुलिस की उपस्थिति में यह कदम उठाया। इससे कोई व्यक्ति, वाहन जिले में प्रवेश नहीं कर सकता।
चौथ का बरवाड़ा थाना प्रभारी हरेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत शिवाड़, महापुरा, रजवाना, बलरिया, पावडेरा सहित टोंक जिले से आने वाले कच्चे रास्तों पर खाई खुदवाकर बन्द किया गया है। साथ ही सभी रास्तों पर चैक पोस्ट बनाकर आने जाने वालों की जांच की जा रही है।