हेल्थ वेलनेस सेंटर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बजरिया सवाई माधोपुर पर कोविड-19 वैक्सीनेशन की द्वितीय डोज कार्यक्रम का शुभारंभ चिकित्सा विभाग के शहरी कार्यक्रम प्रबंधक विनोद शर्मा को कोविड-19 वैक्सीनेशन द्वितीय डोज लगाकर किया गया। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि राज्य स्तर के प्राप्त निर्देशानुसार सोमवार से जिले में सभी मेडिकल हेल्थ केयर वर्कर को कोविड वैक्सीनेशन की द्वितीय डोज लगाई लगाई जा रही है, जिसमें संस्थान पर वैक्सीनेटर अरविंद गुप्ता द्वारा कोविड-19 वैक्सीन की द्वितीय डोज लगाई गई। टीकाकरण के बाद चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्वास जैन की निगरानी में 30 मिनट के लिए रखा गया। इसके बाद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व चयनित स्वास्थ्य मित्रों को कोविड-19 का टीका लगाया गया।
इसी प्रकार सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर पर कोविड-19 वैक्सीनेशन की द्वितिय डोज कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिले में समस्त चिकित्सा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कोविशील्ड की द्वितीय खुराक लगाई गई जिसके तहत जिला पीसीपीएनडीटी सैल प्रभारी आशीष गौतम जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी को भी कोविशील्ड की द्वितीय खुराक लगाई गई तथा विनय कुमार विजय औषधि नियत्रंण अधिकारी ने स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारि फाईनल सर्टिफिकेट फाॅर कोविड वैक्षीनेशन आशीष गौतम जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी को प्रदान किया गया। वैक्सीनेटर चन्द्रकला लकवाड सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर द्वारा सैकंड डोज का वैक्सीनेशन किया गया। टीकाकरण के बाद चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जितेन्द्र मीना के द्वारा टीेके लगवाने वाले कर्मीयों को 30 मिनट के लिये निगरानी कक्ष में बैठाकर वैक्सीन के लाभ के बारे में बताया गया। इसके बाद आवश्यक जांच उपरांत स्वस्थ्य पाये जाने पर कर्मीयों को रवाना किया गया। उसके बाद लगातार अधिकारीयों व कर्मचारियों का कोविड-ंवैक्षिनेशन 19 का टीका लगाया गया।