सवाई माधोपुर:- मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 15 अप्रैल से 20 अप्रैल तक होगा। पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय ठींगला सवाई माधोपुर प्रातः 9ः30 बजे से होगा। द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण केन्द्रीय विद्यालय ठींगला सवाई माधोपुर में रखा गया है।
प्रशिक्षण में 4 हजार 764 मतदान अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। समस्त मतदान अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था तहसील परिसर सवाई माधोपुर में रखी गई है। सहायक प्रशिक्षण प्रभारी दिनेश गुप्ता ने बताया कि पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण मतदान दल संख्या 1 से 245 का प्रशिक्षण 15 अप्रैल को, मतदान दल संख्या 246 से 490 का प्रशिक्षण 16 अप्रैल को, मतदान दल संख्या 491 से 735 का प्रशिक्षण 18 अप्रैल को, 736 से 980 तक का प्रशिक्षण 19 अप्रैल को, 981 से 1131 तक का प्रशिक्षण 20 अप्रैल को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय ठींगला सवाई माधोपुर में होगा।
साथ ही 52 महिला मतदान दल एवं 8 दिव्यांग मतदान दलों के अधिकारियों का प्रशिक्षण 20 अप्रैल को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय ठींगला सवाई माधोपुर में ही होगा। इसी प्रकार द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण केन्द्रीय विद्यालय ठींगला में दो पारियों में होगा। प्रथम पारी का प्रशिक्षण प्रातः 9ः30 बजे एवं द्वितीय पारी का प्रशिक्षण दोपहर 1ः30 बजे से होगा। प्रत्येक पारी में 125-125 द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण रखा गया है।
मतदान दल संख्या 1 से 250 तक के द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण 15 अप्रैल को, मतदान दल संख्या 251 से 500 तक का प्रशिक्षण 16 अप्रैल को, मतदान दल संख्या 501 से 750 तक का प्रशिक्षण 18 अप्रैल को, 751 से 1000 तक का प्रशिक्षण 19 अप्रैल को, 1001 से 1131 तक का प्रशिक्षण 20 अप्रैल को होगा। 20 अप्रैल को द्वितीय पारी में 52 महिला मतदान दलों एवं 8 दिव्यांग मतदान दलों के द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण होगा।