विधानसभा आम चुनाव 2023 के सुचारू एवं समयबद्ध निष्पादन के लिए मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 16 नवंबर से 19 नवंबर, 2023 तक शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर दक्षिणी परिसर में आयोजित किया जाएगा। एडीपीसी/सहायक प्रशिक्षण प्रभारी दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया की मतदान अधिकारियों (PRO/PO) के द्वितीय प्रशिक्षण स्थान में परिवर्तन किया गया है।
पूर्व निर्धारित प्रशिक्षण स्थल महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साहू नगर एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माउंटटाउन, सवाई माधोपुर को परिवर्तित कर अब नवीन प्रशिक्षण स्थल शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह पीजी कॉलेज सवाई माधोपुर (दक्षिण परिसर) रखा गया है। अतः समस्त मतदान अधिकारी नवीन प्रशिक्षण स्थल पर द्वितीय प्रशिक्षण के लिए पूर्व निर्धारित दिनांक व समय पर उपस्थित होवें। विदित रहे कि प्रशिक्षण की दिनांक एवं समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।