शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कार्रवाई
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत आज गुरूवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने खंडार ब्लाॅक में दुकान सीज की कार्यवाही व बाजार के व्यापारियों की समझाइश की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तेजराम मीना ने बताया कि विभाग के फूड सेफ्टी अधिकारी विरेन्द्र कुमार व उनकी टीम द्वारा खंडार के बाजारों में व्यापारियों की समझाइश की गई।
विभाग की टीम द्वारा खाध सामग्री का व्यापार करने वाले व्यापारियों को समझाया गया कि वे अपनी फर्मों के फूड लाइसेंस व फूड रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाएं एवं अपनी दुकानों और फर्मों पर साफ सफाई रखें। जो भी फर्म विशेषकर खाद्य सामग्री का उत्पादन अथवा भोज्य पदार्थ बनाने का कार्य करते हैं वे साफ सफाई का ध्यान रखें, अवधिपार सामग्री, गंदी गली सड़ी सामग्री, दुग्ध उत्पाद, बेकरी आइटम आदि को अपने फर्मों पर ना तो रखें और ना ही बेचें।

फूड सेफ्टी अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले से मिली फीडबैक सूचना के आधार पर विभाग की टीम बहरांवडा कला के मोहित किराना स्टोर पर सैम्पल लेने व जांच कर सत्यापन करने पहुंची, पर विभाग की टीम को देखते ही दुकान का शटर लगा कर ताला लगा कर भाग गया। ऐसे में व्यापारी और भी संदेह के घेरे में आ गया। इस पर विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर दुकान को सील कर दिया व उस पर विभाग का नोटिस भी चस्पा किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तेजराम मीना ने सभी जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि विभाग द्वारा आमजन को शुद्व खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने व आमजन को शुद्ध, ताजा व उच्च गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थों को प्रयोग में लाने के लिए जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिले के सभी व्यापारी भी विभाग का इसमें सहयोग प्रदान करें। विभाग की टीम को देखकर ना भागें।