जयपुर वैशाली नगर स्थित सेहत सारथी फाउंडेशन की ओर से रविवार शाम फिजियो आईकॉन अवॉर्ड सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 30 फिजियो को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया है। सम्मान समारोह में सवाई माधोपुर जिले के फिजियोथेरिपिस्ट डॉ. गणपत लाल वर्मा को भी सम्मानित किया है।
इससे पूर्व भी डॉ. गणपत को कई जिला स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। फिजियो आईकॉन अवॉर्ड समारोह के आयोजक डॉ. अविनाश सैनी ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि अशोक मंगला एवं सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज सुनील प्रसाद शर्मा थे।
समारोह में डॉ. सचिन गुप्ता, डॉ. दीपक सैनी, डॉ. योगेश गुप्ता, डॉ. संजय खंडेलवाल, डॉ. विवेक साबू, अर्जुन प्रधान सहित अनेक व्यक्तियों ने शिरकत की। डॉ. अविनाश सिंह ने बताया कि वर्तमान में देश-विदेश में फिजियोथैरिपी का क्षेत्र बढ़ता जा रहा है।
इसे भौतिक चिकित्सा के रूप में भी माना जाता है एवं सम्बन्ध स्वास्थ्य पेशा है, जो रोगियों को उनकी शारीरिक गतिशीलता, शक्ति और कार्य को बहाल करने, बनाए रखने और बढ़ाने में मदद करने के लिए जैव यांत्रिकी या किनेसियोलॉजी, मैनुअल थैरेपी, व्यायाम चिकित्सा ओर इलेक्ट्रोथेरेपी का उपयोग करता है।