राज्य सरकार के निर्देशानुसार जो परिवार पहले से खाद्य सुरक्षा में चयनित है उनको ही माह अप्रैल, मई व जून 2020 में तीन माह का गेंहू निःशुल्क उपलब्ध करवाया जायेगा।
जिला रसद अधिकारी धर्मचन्द अग्रवाल ने बताया कि जो लोग पहले से खाद्य सुरक्षा में चयनित नहीं है उनको निःशुल्क गेंहू राशन की दुकानों पर नहीं मिल रहा है। ऐसे लोग जिन्हे पहले गेंहू नहीं मिलता था जो खाद्य सुरक्षा में चयनित नहीं है उनको गेंहू नहीं मिल रहा है। वे लोग अनावश्यक उचित मूल्य की दुकानों पर चक्कर नहीं लगावे तथा ऐसे राशनकार्डधारी विभिन्न कन्ट्रोल रूम, कलेक्ट्रेट कार्यालय, जिला रसद अधिकारी एवं प्रवर्तन स्टाॅफ को दूरभाष पर अनावश्यक सम्पर्क नहीं करे।