सूचना केंद्र में चल रही कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी का बुधवार को बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और आमजन ने अवलोकन किया तथा सेल्फी लेकर इसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया।
सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मीकुमार शर्मा ने प्रदर्शनी का अलोकन कर इसे जागरूकता के लिए उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सकारात्मक सोच तथा कोरोना काल में किसी भी नागरिक को परेशानी नहीं हो, इसके लिए किए गए प्रबंधों तथा व्यवस्थाओं को प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी के माध्यम से दो गज की दूरी का पालन करने, घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने तथा बार बार साबुन से हाथ धोने का संदेश आमजन को दिया गया है।
31 अगस्त तक चलने वाली इस प्रदर्शनी के संबंध में अवलोकन करने वालों से सभी को प्रदर्शनी अवलोकन की सलाह दी है। प्रदर्शनी में जिंगल एवं वीडियो क्लीपिंग के माध्यम से भी कोरोना जागरूकता का संदेश प्रसारित किया जा रहा है। इस मौके पर सूचना एवं जन संपर्क विभाग की सुजस एवं अन्य जागरूकता साहित्य का वितरण भी किया गया। इसी प्रकार “मैं सतर्क हूं” अभियान के तहत लक्ष्मी कुमार शर्मा एवं सहायक निदेशक सूचना एवं जन संपर्क ब्रजेश सामरिया ने मास्क लगाकर ली तथा इसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया तथा लोगों को जागरूक करते हुए सावधानी ही बचाव है का संदेश जन जन पहुंचाने की अपील की।