विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अंतर्गत आज शुक्रवार को रणथंभौर नर्सिंग कॉलेज में सेमिनार व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सुनील शर्मा शिशु रोग विशेषज्ञ सामान्य चिकित्सालय सवाईमाधोपुर ने मानसिक स्वास्थ्य संबंधी विचार व्यक्त किए। ज़िला नोडल अधिकारी व मनोचिकित्सक डॉ. गौरव चंद्रवंशी ने बताया कि यह सप्ताह सभी जगह 4 से 10 अक्टूबर को मनाया जाता है।
विशिष्ठ अतिथि सैयद बलीग अहमद प्रिंसिपल एएनएम ट्रेनिंग सेंटर सवाईमाधोपुर ने सामाजिक बुराई जिनमें नशाखोरी, शराब, चरस, गांजा और स्मैक जैसी चीजों के सेवन से अपने आपको व समाज को बचाने की अपील की है। इस वर्ष की थीम थी “एक आसमान दुनिया में मानसिक स्वास्थ्य”।
आज भी 75 से 95 पर्सेंट लोग मानसिक बीमारियों के इलाज से वंचित हैं। एक चौथाई जनसंख्या अपने पूरे जीवनकाल में मानसिक रोग से ग्रसित होती है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नर्सिंग विद्यार्थियों के माध्यम से समाज में मानसिक बीमारियों के लिए जागरूकता लाना व उनको समय पर इलाज दिलाने में मदद करना है, साथ युवाओं में बढ़ती नशा प्रव्रत्ति को रोकने में मदद करना।
क्विज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार निशा कुमावत ने जीता। इस अवसर पर कॉलेज डायरेक्टर सयैद बलीग अहमद, प्रिंसिपल हेमंत शर्मा, रविंद्र यादव, मनमोहन और अक्षय शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।