शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय पीजी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के छटे दिन राष्ट्रीय एकता विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी मीठालाल मीना ने बताया कि इस संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डाॅ. राजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि स्वयंसेवकों को राष्ट्र का निर्माण हो सके। इसके बाद कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार वंशीबाल एवं प्रेम सोनवाल ने स्वयंसेवकों को देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया। इसके बाद स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के उत्तरी परिसर में सघन सफाई अभियान चलाया। इसके बाद स्वयंसेवक अपने गोद लिए गांव हिम्मतपुरा में जाकर लोगों को राष्ट्र एकता को मजबूत करने के लिए जागरूक किया।