संविधान दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर के तत्वाधान में संविधान दिवस के अवसर पर अभिभाषक संघ मीटिंग हाॅल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश हरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस मौके पर संविधान की प्रस्तावना एवं मौलिक कर्तव्यों के वाचन, संविधान की प्रस्तावना एव मूल कर्तव्यों के बारे में हस्ताक्षर अभियान, शपथ आदि के कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश द्वारा उपस्थित अधिवक्ता, प्रशासनिक अधिकारी, एनजीओ प्रतिनिधि एवं अन्य आमजन को मौलिक कर्तव्य पढकर सुनाये व समझाये गए। संगोष्ठी में जिला न्यायाधीश हरेन्द्र सिंह ने कहा कि किसी भी राष्ट्र का निर्माण उसके नागरिक ही करते है, यदि नागरिक राष्ट्र के विकास के लिए प्रयत्नशील नहीं है तो राष्ट्र प्रगति नहीं कर सकता।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता शर्मा ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से न्यायिक अधिकारियो एवं पीएसएलवी व पैनल अधिवक्ताओं ने जिले में ग्राम पंचायत के उच्च माध्यमिक स्तर के निजी एवं राजकीय विद्यालय तथा बालगृह, काॅलेज पर स्थापित विधिक सेवा क्लिनिक, विधिक साक्षरता क्लब आदि में भी संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किये गए। 26 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा तथा विद्यालयी बालकों को जानकारी दी जाएगी।
संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में विशिष्ट न्यायाधीश अजा/जजा मीना अग्रवाल ने भी मौलिक कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर अभिभाषक संघ के श्रीदास सिंह, अब्दुल हासिब ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में संजय कुमार मीना मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सवाई माधोपुर, सुरेन्द्र कौषिक, अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सवाई माधोपुर, मधु शर्मा सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुमन मीना अति. सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, रामखिलाडी बैरवा जिला शिक्षा अधिकारी सवाई माधोपुर, अधिवक्ता संजय शर्मा उपाध्यक्ष, अनुज बेदी, हरकेश मीना, राजेन्द्र यादव, घनश्याम जाट, इमरान अली, रघु बंसल, गिर्राज गोयल, अनुपम तेहरिया, प्रेमसिंह हाड़ा, रविन्द्र सिंह राजावत सहित प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।
इसी प्रकार बामनवास तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट मनमोहन चंदेल के मुख्य आतिथ्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित संविधान दिवस का आयोजन किया गया।
इसी प्रकार वरिष्ठ नागरिक ससथान के अधयक्ष सुरेश सौगानी ने सविधान दिवस के अवसर पर वरिष्ठजनों को भारतीय सविंधान कि शपथ दिलाई।
इसी प्रकार आचार्य नानेश शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय कुस्तला में भारतीय संविधान दिवस पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम एवं व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। व्याख्यान माला कार्यक्रम के मुख्यअतिथि महाविद्यालय के संस्थापक रवीन्द्र कंमार जैन तथा अध्यक्षता वरिष्ठ व्याख्याता सुनिल कुमार जैन ने की।
शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय पी.जी. महावि़द्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारो ईकाइयों के तत्तवाधान में सविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम अधिकारी प्रेम सोजनवाल ने बताया की संविधान दिवस कार्यक्रम का प्रारम्भ महाविधालय के प्राचार्य डाॅ. ओ.पी.शर्मा एवं जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डाॅ. हरिचरण मीणा ने डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
संविधान दिवस के अवसर पर चिकित्सा विभाग के सभी अधिकारियों व कार्मिकों ने शपथ ली। विभाग के सभी चिकित्सा संस्थानों पर शपथ ली गई। साथ ही इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा संविधान की महत्ता के बारे में जानकारी दी गई।