शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन की शुरुआत स्वयंसेवकों द्वारा योगाभ्यास एवं महाविद्यालय में श्रमदान के द्वारा हुई। बौद्धिक सत्र में भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेम सोनवाल द्वारा स्वयंसेवकों को युवाओं का राष्ट्र निर्माण में योगदान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विद्यार्थी अपने चरित्र और व्यक्तित्व का निर्माण कर सकते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा स्वयंसेवक गांवों मैं विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जन जागरण जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक कर सकते हैं।
इसके साथ ही पर्यावरण सुधार साक्षरता, नशा मुक्ति अभियान, वृक्षारोपण, सामाजिक समरसता एवं भाईचारा को बढ़ावा देकर सामुदायिक उत्थान में भागीदार बन सकते है। इन्होंने स्वयंसेवकों को एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम में राजस्थान के भागीदार राज्य आसाम से संस्कृति,भाषा, रीति रिवाज, बोली, पहनावा, फिल्म आदि को बढ़ावा देकर संपूर्ण भारत को समझने के अभियान को बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह ने स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय निर्माण में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शकील अहमद ,डॉ. प्रियंका सैनी, डॉ. मन मोहन शर्मा ,डॉ. परीक्षित हाडा एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।