सवाई माधोपुर: शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह की अध्यक्षता में माय भारत एक्सपेरिमेंटल लर्निंग प्रोग्राम पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी हर्षित खंडेलवाल ने बताया कि इस पोर्टल का उद्देश्य युवाओं को एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म देना है, जिससे युवा भारत सरकार एवं अन्य विभागों की स्कीम, प्रोग्राम्स एवं योजनाओं से जुड़ सकें।
उन्होंने स्वयंसेवकों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही एक्सपेरिमेंट लर्निंग में विभिन्न ट्रेंनिंग प्रोग्राम्स जैसे अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा, सायबर सुरक्षा, डाक विभाग, कृषि आदि में सेवा देने हेतु रजिस्ट्रेशन करना सिखाया। एनएसएस के जिला समन्वयक राकेश मीणा ने बताया कि इस राष्ट्रव्यापी स्वयंसेवी पहल का उद्देश्य युवाओं को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वयंसेवक समाज सेवा में अपना अमूल्य योगदान देकर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह कर सकते हैं और साथ ही स्वयं को सशक्त बना सकते हैं। एनएसएस प्रभारी मनमोहन शर्मा, डॉ प्रियंका सैनी, मनीषा कुमारी शर्मा एवं परीक्षित हाडा ने एक्सपेरिमेंट लर्निंग कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को बढ़ चढ़कर भाग लेने और राष्ट्र सेवा में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।