सवाई माधोपुर: शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में एनएसएस की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन हुआ। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता एनएसएस जिला समन्वयक राकेश मीणा रहे। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद ने अल्प आयु में ही अपने कार्यों द्वारा भारतीय गौरवशाली परंपरा को विश्व स्तर पर पहुंचाया है।
इसके साथ ही भारतीय ज्ञान को विश्व के समक्ष स्थापित किया है। स्वामी विवेकानंद के ज्ञान एवं भारतीय दर्शन से प्रभावित होकर ही 1984 को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस घोषित किया गया, जिससे हमें भारतीय होने पर गर्व महसूस होना चाहिए। प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह ने स्वयंसेवकों से आह्वान किया है कि स्वामी विवेकानंद के जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रियंका सैनी, मनीषा कुमारी शर्मा एवं मनमोहन शर्मा उपस्थित रहे।