जनवरी 2016 एवं उसके बाद सातवें वेतनमान के पेंशन प्रकरणों में संशोधन के लिए गठित प्रकोष्ठ की स्वीकृति समयावधि 17 मई 2019 को समाप्त होने जा रही है।
अतिरिक्त निदेशक पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग क्षेत्रीय कार्यालय भरतपुर डाॅ.बी.के. सिंह ने बताया कि कार्यालय में उपलब्ध कार्यालय प्रतियों के आधार पर काफी संख्या में प्रकरण विभागों से आने शेष हैं। इस हेतु उन्होंने सभी कार्यालयाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों से जनवरी 2016 एवं उसके बाद सेवानिवृत कार्मिकों के प्रकरण यथाशीघ्र भिजवाने के लिये कहा है। उन्होंने बताया कि उक्त प्रकोष्ठ के समाप्त होने पर विलम्ब के लिए स्वयं विभाग ही जिम्मेदार होगा।