जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों, मकानों का सर्वे कर रिपोर्ट भेजने के लिये सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। आज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, एनएचएआई एवं रिडकोर को भारी बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों और पुलियाओं का सर्वे कर जल्द से जल्द मरम्मत करवाने के भी निर्देश दिये।
कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि तहसीलदार, गिरदावर और पटवारी सहित अन्य विभागों के कार्मिकों को अलर्ट मोड़ पर रखें। फसलों तथा मकानों को हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करे ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके। क्षेत्र के बांध, तालाब, एनीकट, नदी-नालों में जल आवक की निरन्तर मानिटरिंग करे एवं इनके आसपास रहने वाले ग्रामीणों के सम्पर्क में रहें। ग्रामीणों को जागरूक करें कि पानी भराव के स्थान पर न जायें तथा बच्चों पर निगाह रखें ताकि कोई दुखांतिका न हो।
गुरूवार को जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि सूरवाल-भगवतगढ़ मार्ग पर पुलिया निर्माण करवाया जायेगा। कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता आर. सी. मीणा को पुलिया निर्माण के सम्बंध में वित्तीय और तकनीकि स्वीकृतियां करवाने की प्रक्रिया व्यक्तिगत रूचि लेकर जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करवाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने डीएसओ और सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक को राशन कार्ड की जन आधार कार्ड से सीडिंग कार्य को जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने खंडार एसडीएम को मानसरोवर बांध तथा चंबल क्षेत्र के गांवों के संबंध में भी निर्देश दिए।